बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अधिकारी बनने से पहले सड़क पर उतरे 10 हजार से ज्यादा बीपीएससी के अभ्यर्थी, आयोग के इस फैसले के विरोध में लाठी खाने को तैयार

अधिकारी बनने से पहले सड़क पर उतरे 10 हजार से ज्यादा बीपीएससी के अभ्यर्थी, आयोग के इस फैसले के विरोध में लाठी खाने को तैयार

PATNA : BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर किए गए बदलाव के विरोध में आज 10 हजार से अधिक की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए। इसी दौरान सभी अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन के लिए रवाना हुए। हालांकि अभ्यर्थियों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है।

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आक्रोश

बता दें कि 67वीं बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बीते मंगलवार को आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हुआ था। जिसमें यह बताया गया कि इस बार प्रारंभिक परीक्षा एक दिन की जगह दो लिए जाएंगे, साथ ही परीक्षा के रिजल्ट भी परसेंटाइल सिस्टम के आधार पर जारी किये जाएंगे। जबकि अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षी के पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाए। 


Suggested News