बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फुटबॉल विश्व कप से पहले इंग्लैंड की इस बड़े क्लब को खरीदने की तैयारी में हैं मुकेश अंबानी, लगाई है इतने अरब रुपए की बोली

फुटबॉल विश्व कप से पहले इंग्लैंड की इस बड़े क्लब को खरीदने की तैयारी में हैं मुकेश अंबानी, लगाई है इतने अरब रुपए की बोली

DESK : रविवार से फुटबॉल विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। जिसका खुम्हार अभी से ही भारत के फुटबॉल प्रेमियों पर चढ़ने लगा है। इन सबके बीच फुटबॉल की दुनिया से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद भारतीय फुटबॉल फैन्स खुश हो जाएंगे। खेलों में बहुत रूचि रखने वाले अंबानी परिवार ने इंग्लैंड के बड़े फुटबॉल क्लब को खरीदने की योजना बनाई है। चर्चा है कि एशिया के दूसरे और दुनिया के आठवें सबसे अमीर इंसान भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बड़ी डील करने वाले हैं और जल्द फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Liverpool) उनके पोर्टफोलियो में जुड़ सकता है। 

रिपोर्ट के अनुसार  फुटबॉल क्लब Liverpool का वर्तमान मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (FSG) इसे बेचना चाहता है और ग्रुप की ओर से इस क्लब की लिए 4 अरब पाउंड (करीब 381 अरब रुपये) की कीमत तय की गई है।

 हालांकि, इसे खरीदने की रेस में अंबानी का मुकाबला मिडिल ईस्ट और यूएसए से होगा. अगर मुकेश अंबानी इस डील को पूरा करते हैं, तो ये बड़ा उपलब्धि होगी और इंग्लैंड में भारत का डंका बजेगा

लिवरपूल को मिल सकता है नया मालिक

एक वेबसाइट की मानें, दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Football Club Liverpool) का सौदा जल्द पूरा हो सकता है. यानी इसकी कमान नए मालिक के हाथ में आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो लिवरपूल क्लब के बारे में मुकेश अंबानी जांच-पड़ताल कर चुके हैं और ऐसी खबरें हैं कि वे इसे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले भी उन्होंने इसे पार्टनरशिप में खरीदने की इच्छा जाहिर की थी.  

आईपीएल और इंडियन सुपर लीग में निवेश

Mukesh Ambani को बड़ा खेल प्रेमी कहा जाता है और वे स्पोर्ट्स सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने के भी प्रयास में हैं. पहले से ही आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम रिलायंस ग्रुप की है. इसके अलावा उन्होंने इंडियन सुपर लीग के साथ भारत में फुटबॉल का प्रसार करने में भी मदद की है. भारत में भले ही खेलों में क्रिकेट सबसे ऊपर हो, लेकिन अगर लिवरपूल जैसे बड़े क्लब का मालिकाना हक भारतीय के हाथ में आता है तो फुटबॉल का भारत में प्रसार और तेजी से होगा. 


Suggested News