KHAGDIYA : खगड़िया जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने NH-31 पर बने नए और पुराने गंडक पुल का NHAI के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। दोनों पुल का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने मीडिया को बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त नव निर्मित पुल को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा और उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक नव निर्मित पुल पर भी वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
बता दें शहर के बलुआही स्थित 15 करोड़ 50 लाख की लागत से बने नव निर्मित गंडक पुल उद्दघाटन से पूर्व पिछले महीने 20 जुलाई को क्षतिग्रस्त हो गया था।जिसके बाद वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है।दिल्ली और पटना से आए NHI के अधिकारी पिछले कई दिनों से खगड़िया में कैंप किए हुए हैं।
पुराने पुल को फिर किया गया चालू
हालांकि नए पुल के समानांतर बने पुराने पुल को मरम्मत करने के बाद दो दिन पूर्व पुराने पुल पर वाहनों का परिचालन बहाल कर दिया गया है।जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।गंडक पूल उत्तर बिहार को पूर्वोत्तर के राज्यो से जोड़ती है।