लोकसभा चुनाव के पहले लखीसराय में कई थानों के बदले गए थानाध्यक्ष, नव पदस्थापित पुलिस अधिकारियों की देखिए पूरी सूची

लोकसभा चुनाव के पहले लखीसराय में कई थानों के बदले गए थानाध्य

लखीसराय. लोकसभा चुनाव के पहले लखीसराय में कई थानों के थानाध्यक्षों का रविवार को तबादला किया गया. पुलिस अधीक्षक लखीसराय के आदेश के अनुसार जिले में रिक्तियों और बेहतर कार्य क्षमता के आधार पर नव पदस्थापन किया गया है. इसमें कुल 11 पुलिस निरीक्षक और पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है. 

अमरेंद्र कुमार को क्यूआरटी प्रभारी, भगवान राम को सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष, रंजन कुमार को प्रभारी तकनीकी शाखा लखीसराय, ब्रजभूषण सिंह को बड़हिया थाना, शंभू शर्मा को पिपरिया थाना, स्वयं प्रभा को जन शिकायत कोषांग प्रभारी डीबीसी एवं सीसीटीएनएस प्रभारी, निक्की रानी को थानाध्यक्ष महिला थाना, राजनारायण अकेला को मद्यनिषेध कोषांग प्रभारी, कौशल कुमार को अपर थानाध्यक्ष साइबर थाना लखीसराय, धीरेंद्र कुमार को विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय लखीसराय, ओम प्रकाश दुबे को विधि व्यवस्था शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय लखीसराय के पदों पर नव पदस्थापित किया गया है. 

पुलिस अधीक्षक लखीसराय के आदेश अनुसार सभी तबादला होने वाले अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नव पदस्थापन पर सेवाएं देनी हैं.

Nsmch

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट


Editor's Picks