मुंगेर/लखीसराय- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखीसराय शहर के कई होटलों में छापेमारी की . छापेमारी के दौरान गढ़ी चौक स्थित होटल बुद्धा रेजिडेंट से हथियार बरामद किया गया और छह से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिराफ्तार लोग नवादा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे पूचताछ कर रही है.
लखीसराय के होटलों में शुक्रवार की रात को एकसाथ कई होटलों में छापेमारी की गयी मुंगेर संसदीय सीट के लिए मतदान को लेकर लखीसराय पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गयी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया गया.
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. कजरी, हलसा, चानन थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैगमार्च किया और बूथों का भी निरीक्षण किया.
बता दें चौथे चरण का मतदान 13 मई को होने वाला है. पुलिस ने शांत्पूर्म मतदान के लिए कमर कस लिया है.