प्रदेश में बेखौफ हुए अपराधी, घर के सामने बैठे युवक को गोलियों से भूना

BHOJPUR : प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गये है। उन्हें कानून का कोई भय नहीं रह गया है। बीती रात एकबार फिर अपराधियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए आरा में एक युवक को उसके घर के सामने ही गोलियों से भून डाला। घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र स्थित संकटमोचन नगर का है। जहां बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को उसके घर के सामने ही गोलियों से भून डाला।

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है। मृतक की मां का रो-रोकर कर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को पांच गोलियां मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक संकट मोचन नगर निवासी बैजनाथ प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार घटना से थोड़ी ही देर पहले अपने घर कपड़ा चेंज कर बाहर निकला था और अपने चार दोस्तो के साथ दुकान के सामने बैठा ही था कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। अपराधियों ने उसे पांच गोलियां मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने बताया कि मुकेश जैसे ही दुकान पर आकर बैठा बाइक पर सवार दो-तीन युवक आए और दनादन गोलियां चलानी शुरु कर दी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। उनलोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की गई है, लेकिन हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर विंदु को सामने रखकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मृतक मुकेश भी आपराधिक प्रवृति का था, और कुछ दिनों पहले ही एक युवक को गोली मारने का आरोप में जेल से छूटकर बाहर आया था। हत्या का कारण आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है।