बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बेरोजगारी को लेकर एक्शन में तेजस्वी यादव, कहा 23 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव

बिहार में बेरोजगारी को लेकर एक्शन में तेजस्वी यादव, कहा 23 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव

PATNA : बिहार में बेरोजगारी को लेकर एक बार बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की मेरा बिहार के युवाओं को पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थाई नौकरी देने का संकल्प था. सत्ता का दुरुपयोग कर इन्होंने जबरदस्ती हमें 15 सीट से हराकर सरकार में आपकी सेवा करने से रोका. लेकिन मेरे इरादों को नहीं रोक पाएंगे. सड़क से सदन तक बेरोजगारों के लिए अनवरत संघर्ष कर रहा हूँ. 

उन्होंने कहा की सरकार सीधा जवाब नहीं देती कि बिहार में स्थाई नौकरियों के कितने लाख पद किन किन विभागों में रिक्त हैं. कब तक नियुक्ति का इरादा है? विधानसभा में मेरे द्वारा पूछा गया प्रश्न संलग्न है. कृपया देखिए. जब तक बिहार के करोड़ों गांव छात्र, बेरोजगार और संविदाकर्मियों को उनका हक नहीं मिल जाता. तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. 

तेजस्वी ने कहा की 23 मार्च को युवाओं के साथ मिलकर हम पटना में विधानसभा का घेराव करेंगे. आइए जात, पात, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर हम बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करें. 

पटना से वंदना की रिपोर्ट 


Suggested News