बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिना अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी के चल बेतिया अनुमंडल कार्यालय, ग्रामीण जनता हो रही परेशान

बिना अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी  के चल बेतिया अनुमंडल कार्यालय, ग्रामीण जनता हो रही परेशान

प•चम्पारण- जिला के नरकटियागंज,  बगहा व बेतिया अनुमंडल कार्यालय में पिछडा व अतिपिछडा वर्ग के पदस्थापित अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी  अपने पदस्थापित अनुमंडल में ना जाकर एससी/एसटी जिला कल्याण कार्यालय में ड्यूटी कर रहे हैं.  जिससे अनुमंडल कार्यालय में ग्रामीण जनता को परेशानी हो रही है.

 बगहा व नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र से आये कुछ ग्रामीण व छात्र व छात्राओ कहा कि अति पिछडा व पिछडा वर्ग के कल्याण का जो काम होना है वह इनके अनुमंडल कार्यालय में नहीं रहने के कारण बहुत सारा काम पेंडिग चल रहा है.

बता दें  9 फरवरी 2024 को ही सुमंत राज को नरकटियागंज,  संदीप कुमार को बगहा ,ज्योति कुमारी को बेतिया जिला कार्यालय, अभिषेक कुमार को बेतिया अनुमंडल कार्यालय में अतिपिछडा व पिछडा वर्ग अनुमंडल  कल्याण पदाधिकारी के रुप मे पदस्थापना हुआ है जो अपने पदस्थापित कार्यालय में ना जाकर बेतिया एससी/एसटी कल्याण कार्यालय मे बजा रहे  ड्यूटी हैं.

 अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अपने पदस्थापित जगह पर नही जाकर जिला मे रहकर ड्यूटी करना कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है .बता दें कि यहां अपना काम कराने आये बगहा व नरकटियागंज के छात्र व छात्राओ ने बताया कि क्रिमी लेयर का र्स्टीफिकेट बनाने में जिला कार्यालय मे ड्यूटी बजा रहे मौखिक पदस्थापित पदाधिकारियो द्वारा 200 _300 रुपया की उगाही का भी आरोप लगा रहे है . 

इस संबंध मे एससी/एसटी जिला कल्याण पदाधिकारी मो•असलम अली ने बताया कि इसकी जांच करा मामला सत्य पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी .

रिपोर्ट- आशिष कुमार 

Editor's Picks