पटना में घूमते ठगों से हो जाएं सावधान, पल भर में लगा दिया एक लाख का चूना, जानिए कैसे

पटना. ठगों का आतंक पटना में लगातार देखा जा रहा है. एक बार फिर ठगी की घटना को अंजाम देते हुए मर्चेंट नेवी में कार्य करने वाले युवक राकेश कुमार से एक लाख रुपए की ठगी कर ली गई. मुजफ्फरपुर निवासी युवक को ठगों ने अपना निशाना बनाया और लगभग ₹1लाख की निकासी यूपीआई और एटीएम से कर लिया है.

दरअसल मर्चेंट नेवी में कार्य करने वाला पीड़ित राकेश मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़कर पटना आया था. वह पटना जंक्शन मुंबई जाने के लिए पहुंचा जहाँ ट्रेन से उतरकर जक्शन के बाहर पहुंचा जिसे ठगो ने अपना शिकार बना लिया. पीड़ित की माने तो ठग ने पहले उसे बातो में उलझाया. ठगों ने कहा कि उसे घर जाना है और इसके लिए उसे पैसे मंगवाना है. पैसे मंगवाने के लिए ठगों ने युवक से यूपीआई का विवरण मांगा. ठगो ने पीड़ित के मोबाईल पर यूपीआई के जरिये रुपये मंगाने की बात कह उसे अपने झांसे में ले लिया.

ठगों ने रुपये आने की बात कहकर युवक को कहा कि वह एटीएम में चलकर इसे चेक करे. ठगो के झांसे में पीड़ित के आते ही ठगो ने झांसा देकर पीड़ित राकेश का मोबाईल और एटीएम कार्ड ले भागा. बाद में ठगों ने एक लाख की निकासी कर ली है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पटना जंक्शन रेल थाने में नहीं किये जाने पर कोतवाली थाना पहुंचा जहाँ से उसे दुबारा आरपीएफ थाना भेजा गया है.

Nsmch
NIHER