पत्नी को ही जुए में हार गया पति, जाने से इंकार करने पर हैवान पति ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया तेजाब

DESK: भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर महाभारत की कहानी याद हो गई। घटना भागलपुर की है जहां एक कलियुगी पति ने पत्नी को जुए में हार गया। महिला जब जुआरियों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई तो हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में तेजाब डाल दिया।
जानिए पूरा मामला....
जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया. शर्त के अनुसार उसने अपनी पत्नी को जुआरियों के हाथ सौंप दिया।लेकिन जब महिला ने जाने से इनकार किया तो उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया।पीड़ित महिला की मानें तो पहले भी उस पर तेजाब फेंका गया।उसने बताया कि पति ने उसको घर में कैद कर रखा था।
महिला का कहना है कि बीती देर रात वह किसी तरह अपनी ससुराल हसनगंज से जान बचाकर लोदीपुर थाना क्षेत्र के लिछो गांव भाग आई। उसने अपनी आपबीती मायके वालों को सुनाई।जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई। पीड़िता की मानें तो शादी के 10 साल बाद भी वह मां नहीं बन पाई। इसलिए उसके जालिम पति ने उसको इतनी खौफनाक सजा दी है। सजा के तौर पर उसके प्राइवेट पार्ट में तेजाब डाल दिया। उसका मायागंज में इलाज भी चला, लेकिन डर से वह पुलिस तक नहीं पहुंची.