बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर पुलिस को मिली कामयाबी, हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस को मिली कामयाबी, हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : जिले में पिछले 24 घंटे में दो गंभीर वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. 24 घंटे में एक ही क्षेत्र में दो वारदात से तातारपुर थाना क्षेत्र का जववारचक के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. इसी बीच भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 

इस मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया की गिरफ्तार पहला अभियुक्त मो० पिंटू पे ० मो 0 सलाउद्दीन उर्फ बदी साकिन मोअज्जमचक, थाना हबीबपुर जिला भागलपुर, दूसरा अभियुक्त मो0 अजहर इमाम उर्फ आजाद पे 0 मो 0 असलम साकिन उर्दू बाजार थाना तातारपुर जिला भागलपुर और तीसरा अभियुक्त. मो 0 सागर पे ० स्व ० मो 0 आजाद खान साकिन उर्दू बाजार मस्जिद के पास थाना तातारपुर जिला भागलपुर का रहने वाला है. 

उसे पुलिस ने धर दबोचा है. बताते चलें कि वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पलेंडर रजि 0 न 0 BR 10 W6692 बरामद किया है. गठित टीम के सदस्य पुनि संजय कुमार सुधांशु, पुनि सह थानाध्यक्ष तातारपुर, पुअनि पवन कुमार, थानाध्यक्ष बबरगंज थाना, पुअनि पुर्नेन्दु कुमार, तातारपुर थाना, पुअनि कौशल भारती, डीआईयू प्रभारी, सिपाही 1345 बच्चन राम, तकनिकी शाखा, सिपाही 34 रोबिन कुमार पाण्डेय, तातारपुर थाना थे. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News