आपसी विवाद में भाई ने की भाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

SUPAUL : जिले में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है। जिसमे गोली लगने से एक भाई भागवत यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. 

घटना जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के वैजनाथ पुर अन्दौली की बताई जा रही है. बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर भागवत यादव पर उनके भाई और भतीजे ने हमला कर दिया. जिसमें गोली भागवत यादव को लग गई. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम लाया गया. जहां भागवत यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. हालाँकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. वहीं घटना के बाद दो पक्षो में तनाव का माहौल है. उधर भागवत यादव की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट