बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में भैसा पर सवार होकर नामांकन करने निकला निर्दलीय उम्मीदवार, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

पटना में भैसा पर सवार होकर नामांकन करने निकला निर्दलीय उम्मीदवार, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. पहले चरण के नामांकन के लिए अब मात्र दो दिन ही शेष बचे हैं. इसके मद्देनजर उम्मीदवारों के नामांकन करने का दौर शुरू हो गया है. तरह तरह के हथकंडे अपनाते हुए उम्मीदवार अपना नामांकन करने पहुँच रहे हैं. 

इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर 8 प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया. जबकि नामांकन कराने के लिए अबतक 19 एनआर कट चुकी है. उधर अनुमंडल कार्यालय में उस समय लोगों की भीड़ उमड़ गई. जब डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी भैंसा पर सवार होकर नामांकन कराने पहुँच गए. 

बताते चले की 28 अक्टूबर को पहले चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके लिए पार्टी स्तर से लेकर कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में अपनी भाग्य आजमाने के लिए उतर रहे हैं. 

1 अक्टूबर से चल रहे नामांकन के छठे दिन 6 अक्टूबर को 8 उम्मीदवारो ने अपने समर्थकों संग पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया. जिनमे माले प्रत्याशी संदीप सौरभ, लोक सेवा दल प्रत्याशी राजगीर प्रसाद, भारतीय सब लोग पार्टी प्रत्याशी रवीश कुमार, डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद गोप, निर्दलीय प्रत्याशी धनन्जय सिंह उर्फ राजू, हरे कृष्ण सिंह, बसन्त कुमार व जितेंद्र बिंद शामिल है. नामांकन कराकर कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने घेरकर अपने अपने उम्मीदवारों को फूल फूल माला पहनाया तथा नारेवाजी किया.  

पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News