सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण, जानें क्या खास रहा इस मुलाकात में

PATNA : भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद ने मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बिहार एवं राष्ट्र की राजनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं  महागठबंधन की सरकार  बनाने के लिए भीम आर्मी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी को बधाई दी। बड़ा सवाल ये है कि ये मुलाकात महज औपचारिक मुलाकात थी या फिर इससे राजनीतिक मायने भी है। 

बता दें कि चन्द्र शेखर 2 दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए हैं. पटना में आजाद समाज पार्टी पदाधिकारियों के लिए 2 दिवसीय कैडर कैंप चल रहा हैय़ गौरतलब है कि चंद्रशेखर की पार्टी बीते बिहार विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी (PDA) का हिस्सा थी। जिसमें पप्पू यादव मुख्यमंत्री का चेहरा थे। 

 बिहार में पप्पू यादव यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी.  इस गठबंधन में एमके फैजी की पार्टी एसडीपीआइ भी शामिल थी।  हालांकि इस गठबंधन को बिहार चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।