BREAKING NEWS : भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण को अपराधियों ने मारी गोली, मचा हड़कंप

N4N DESK : उत्तर प्रदेश में आज एक सनसनीखेज वारदात हुई है। जहाँ सहारनपुर जिले के देवबंद में भीम आर्मी के चीफ और संस्थापक चन्द्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। हालाँकि अपराधियों की चलाई गोली उनके पेट को छूकर निकल गयी। वहीँ उनके कार के शीशे भी टूट गयी है। इलाज के लिए चन्द्रशेखर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा नम्बर की कार से हमलावर आये और चन्द्रशेखर की गाडी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है की अपराधियों ने 4 राउंड फायरिंग की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस घेराबंदी में जुट गयी है। 

हालाँकि घटना के आनन् फानन में चन्द्रशेखर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी। बता दें की चन्द्रशेखर रावण आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए थे। इसी कड़ी में वे बिहार भी आ रहे थे। 

Nsmch
Editor's Picks