बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में जैन सर्किट के साथ भीतिहरवा आश्रम का होगा विकास, पीएम मोदी ने की 64 सौ करोड़ की योजनाओं की लांचिंग

बिहार में जैन सर्किट के साथ भीतिहरवा आश्रम का होगा विकास, पीएम मोदी ने की 64 सौ करोड़ की योजनाओं की लांचिंग

VAISHALI : प्रधानमंत्री विशेष पैकेज स्वदेश दर्शन योजना के तहत करोड़ो की लागत से जैन परिपथ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से लोकार्पण किया। इस योजना के तहत  मार्गीय सुविधा के लिए 683 करोड़ और लाइट शो एंड साउंड के लिए 406 करोड़ की राशी स्वीकृत की है। साथ ही बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत चार करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कराया गया है। जिसका भी लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंसिंग से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार,हाजीपुर् विधायक अवधेश सिंह, पातेपुर विधायक लखिन्द्र समेत के साथ साथ राजापाकर के कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास समेत कई नेता पहुंचे।

इस दौरान पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्ती नरेंद्र मोदी ने 6400 करोड़ की लागत से 53 योजनाओं का लोकार्पण किया है। जिसमें बिहार के पांच जगहों जब भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जिसके तहत वैशाली में भी जैन सर्किट, गांधी सर्किट भीतीहरवा समेत कई योजनाएं शामिल है।

वहीँ स्वदेश दर्शन योजना 1.0 के अंतर्गत प•चम्पारण के गौनाहा प्रखंड के भितिहरवा गाँधी परिपथ का लोकार्पण आज जम्मू काश्मीर के श्रीगर मे आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस परिप्रेक्ष्य गाँधी परिपथ, भितिहरवा में एक कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रामनगर की विधायक भागीरथी देवी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन शाखा विपिन कुमार यादव, उप सचिव, पर्यटन विभाग, इंदु कुमारी,  एसडीएम, नरकटियागंज सूर्य प्रकाश एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस मौके पर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि भितिहरवा थीम पार्क का आज प्रधानमंत्री, भारत द्वारा लोकार्पण किया गया है। आज से यह आम नागरिकों को समर्पित हो चुका है। महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चम्पारण की सेवा करने का मुझे यह दुसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 14 वर्ष पूर्व मैं अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज के पद पर कार्यरत था। उस वक्त भी मैं भितिहरवा आश्रम का निरीक्षण करने का कार्य किया करता था और आज इसके विकास को देखकर असीम सुख की अनुभूति हो रही है। रोजगार परक शिक्षा के लिए विश्व में चर्चित बुनियादी विद्यालय, इस आश्रम का अंग है। चम्पारण सयाग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर गांधी सर्किट से जोड़ने के लिए भितिहरवा थीम पार्क निर्माण की स्वीकृति दी गई। इस थीम पार्क में चहारदीवारी, थीमेटिक गेट, प्रदर्शनी हॉल, जनसुविधा, कैफेटेरिया, चरखा, वाटर फाउन्टेन, ड्रिंकिंग वाटर कियोस्क, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर सिस्टम, पार्किंग, पाथवे, स्थल विकास, बाह्य प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य बहुत सारी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे आम जन को महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके अहम योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। विदित है कि स्वदेश दर्शन योजना 1.0 अंतर्गत गाँधी परिपथ का विकास कार्य हेतु 1637.90 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। विकास कार्य के तहत चहारदीवारी, थीमेटिक गेट, प्रदर्शनी हॉल, जनसुविधा, कैफेटेरिया, चरखा, वाटर फाउन्टेन, ड्रिंकिंग वाटर कियोस्क, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर सिस्टम, पार्किंग, पाथवे, स्थल विकास, बाह्य प्रकाश व्यवस्था आदि कराया गया है।

वैशाली से अमरेश और बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Suggested News