बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव से पहले बिहार में बंपर वैकेंसी, स्वास्थ्य विभाग में 2669 पदों पर होगी बहाली, जानिए पूरा डिटेल

चुनाव से पहले बिहार में बंपर वैकेंसी, स्वास्थ्य विभाग में 2669 पदों पर होगी बहाली, जानिए पूरा डिटेल

पटना :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगातार नीतीश सरकार रोजगार का अवसर दे रही है. अब सरकार स्वास्थ्य विभाग ने 2669 पदों पर बहाली करेगी. स्वास्थ्य विभाग के जरिय मेडिकल कॉलेजों समेत विभिन्न संस्थानों में 2669 पदों पर बहाली होगी

सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई कैबिनेट की मीटिंग में इन पदों पर सृजन की अनुमति मिली है.  जानकारी के मुताबिक मधेपुरा मेडिकल कॉलेज के लिए 356, बेतिया मेडिकल कॉलेज के लिए 539 और पावापुरी मेडिकल कॉलेज के लिए 539 पदों पर बहाली की जाएगी. इस बहाली में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पद शामिल हैं

खबर के मुताबिक पावापुरी और बेतिया मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 को बढ़कार 150 सीट करने के लिए औऱ मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों के साथ मान्यता के लिए एमसीआई मानक के अनुरुप ये पद सृजित किए जाएंगे.

इसके साथ ही सात निश्चय के तहत खोले जाने वाले 28 पारामेडिकल संस्थानों एवं राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों में चल रहे इन संस्थानों के लिए 1235 पद सृजित किए गए हैं. 

Suggested News