सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, बर्निंग ट्रेन बनी लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस, आठ यात्रियों जिंदा जले

सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, बर्निंग ट्रेन बनी लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस, आठ यात्रियों जिंदा जले

DESK : बड़ी खबर तमिलनाडू के मदूरै रेलवे स्टेशन से सामने आ रही है, जहां लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई है।  मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया. इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जला हुआ नजर आ रहा है।

गैस सिलेंडर से लगी आग

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। रेलवे के अनुसार कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुस गये थे। माना जा रहा है कि इसी सिलेंडर के कारण आग लगी है। 

आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि कोच में भीषण आग लगी हुई है और कुछ लोग आसपास चिल्ला भी रहे हैं। इस दौरान बगल के रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन भी गुजर रही है। इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जला हुआ नजर आ रहा है


Find Us on Facebook

Trending News