नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

NALANDA: बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हछियार कारतूस और चोरी की बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, अस्थावां थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो बदमाश को हथियार ,कारतूस और चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ़्तार किया है।

मामले को लेकर सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि सूचना मिली कि नेपुरा गांव के पास कुछ युवक अपराध की योजना बना रहा है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए दो मोटर साईकिल पर सवार चार संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। जिसमें दोनों मोटर साइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति भागने लगे एवं भागने में सफल हो गए। जबकि दोनों मोटर साईकिल चलाने वालों को पकड़ा गया। 

वहीं तलाशी के दौरान उनलोगों के पास से दो देशी कटटा 06 कारतूस, दो मोबाईल सेट तथा दो चोरी का मोटर साईकिल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी दीपनगर थाना इलाके के दरोगाबिगहा कल्याणपुर गांव निवासी बिन्दा पासवान का पुत्र हरेराम पासवान और नूरसराय थाना इलाके के नारी विशुनपुर निवासी गणेश यादव का पुत्र पंकज कुमार है। 

छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ,अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार , दारोगा विकेश कुमार व अन्य शामिल थे। 

Find Us on Facebook

Trending News