बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसपी की बड़ी कार्रवाई : बालू के अवैध वसूली में एएसआई सहित 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, चार हुए सस्पेंड, 5 हुए कार्यमुक्त

एसपी की बड़ी कार्रवाई : बालू के अवैध वसूली में एएसआई सहित 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, चार हुए सस्पेंड, 5 हुए कार्यमुक्त

CHHAPRA : सारण एसपी संतोष कुमार ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।  एसपी ने पुलिस की विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अभी तक 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है> यह कार्रवाई  मकेर व सोनपुर थाना क्षेत्र में बालू परिवहन करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली के आरोपी 9 पुलिसकर्मियों पर हुई है। यह भी बात सामने आई थी 27 अक्टूबर को जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया।

 उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध वसूली संबंधित वीडियो वायरल हुआ था जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ मढ़ौरा द्वारा जांच करवाया गया था जांच के क्रम में पाया गया कि मामला 26 अक्टूबर की सुबह की है। उस दिन रात्रि गश्ती में सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हवलदार प्रयाग सिंह, सिपाही निरंजन कुमार सिंह, सिपाही कमलेश यादव,  आशुतोष मिश्रा को चिन्हित किया गया। इनकी संलिप्तता बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर सामने आई है। होमगार्ड के जवानों ने अवैध वसूली के लिए ट्रकों का पीछा किया था   सोनपुर थाना के पुलिस कर्मियों के द्वारा बालू लदे ट्रकों काफी काफी दूर तक पीछा किया गया जिसमें 4 होमगार्ड के जवान शामिल थे इनमें गिरी रक्षा का अभिषेक कुमार शिव नंदन राय मुक्तेश्वर सा भी गुजरात राय शामिल थे सभी निजी स्वार्थ के लिए ट्रकों का पीछा किए थे ताकि कुछ हासिल हो जाए। 

एसपी ने बताया कि अभी तक अवैध वसूली के आरोप में सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह हवलदार प्रयाग सिंह सिपाही निरंजन कुमार सिंह सिपाही कमलेश यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है तथा चारों होमगार्ड को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में सोनपुर और मकेट थाना अध्यक्ष को शो को जारी किया गया है।

‌एक माह में 162 ट्रक किए गए जब्त

परिवहन विभाग ने अक्टूबर माह में कुल 162 बालू लदे ट्रकों को जब्त किया है। जब ट्रकों से एक करोड़ 72 लाख रुपए के जुर्माने की वसूली की गई है। खनन विभाग ने 100 ट्रकों को जब्त किया है। खनन विभाग ने लगभग ₹60000000 की राजस्व की प्राप्ति की है

Suggested News