बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षक संघ का बड़ा ऐलान, 5 सितंबर को मनाया जाएगा काला दिवस, 9 सितंबर को सीएम और डिप्टी सीएम का करेंगे पुतला दहन

PATNA: बिहार में शिक्षा विभाग में जब से शिक्षा विभाग के अपर सचिव के.के पाठक की नियुक्ति हुई है तभी से लगातर शिक्षा विभाग सुर्खियों में है। सरकार द्वारा शिक्षकों को लेकर आए दिन कई फरमान जारी किए जा रहा हैं, जिसे लेकर शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे है। राज्य के शिक्षक कई दिनों से राज्यकर्मी की दर्जा दिलाने के लिए कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सरकार ने शिक्षकों को लेकर एक के बाद एक कई सारे फरमान जारी कर दिए हैं। हाल में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया जिसके तहत शिक्षकों की छुट्टी में कटौती कर दी गई है। 

वहीं शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। शिक्षक संघ के द्वारा सरकार से इस फरमान को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की गई थी, लेकिन शिक्षका विभाग लगातार शिक्षकों की मांगों को अनदेखी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब शिक्षक संघ ने बड़ा एलान कर दिया है। शिकक्ष संघ ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर सरकार अपनी तुगलिकी फरमान को वापस नहीं लेती है तो शिक्षक उसका कड़ी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि, शिक्षक संघ ने ऐलान किया है कि वह 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर काला दिवस मनाएंगे। इस दिन सभी शिक्षक काला पट्टी बांधकर विद्यालय जाएंगे। शिक्षकों को कहना है कि वह पठन पाठन को बाधित नहीं करेंग, लेकिन मुंह पर काला पट्टा बांधकर सरकार का विरोध करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे लेकिन सराकर के तुगलकी फरमान का विरोध प्रदर्शन जरूर करेंगे।

इसके साथ ही शिक्षकों ने ऐलान किया है कि वह 9 सिंतबर को अपने प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि वह इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि वह जो फैसले ले रहे हैं वह शिक्षकों को नगावार है। शिक्षक उसके विरोध में उग्र आंदोलन करने के लिए भी तैयार है। 

Editor's Picks