बिग ब्रेकिंग : छपरा के 3 दोस्तों की मुज़फ़्फ़रपुर में हुए एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, तीनों घर के इकलौते बेटे

बिग ब्रेकिंग : छपरा के 3 दोस्तों की मुज़फ़्फ़रपुर में हुए एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, तीनों घर के इकलौते बेटे

CHHAPRA : बड़ी खबर सारण जिले से सामने आयी है, जहां छपरा नगर थाना क्षेत्र के नेहरु चौक में रहनेवाले तीन दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के मार्वल गाँव के पास हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों दोस्तों की पहचान मुकुल कुमार अमित कुमार और कुश कुमार के रूप में हुई है।  तीनों अपने घर के इकलौते बेटे थे। ऐसे में उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है।

आपको बताते चलें कि मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पुल के पास की है जहां देर रात मुजफ्फरपुर से निजी काम कर लौट रहे बाइक सवार तीन व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना करजा थाने की पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंचे करजा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

मामले में करजा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पुल के पास मोड़ के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन व्यक्ति की मौत हो गई थी। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है


Find Us on Facebook

Trending News