BIG BREAKING: सूबे में फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, नियमों में हो सकता है बदलाव

पटना: सूबे में लगे लॉकडाउन को सात दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार इस मामले पर विचार कर रही है। ऐसी खबर है कि लॉक डाउन अवधि को बढ़ाने के दौरान कई चीजों में छूट भी मिल सकती है और कई नियमों में बदलाव किये जा सकते हैं।
इस बारे में सभी जिलों के डीएम से फिडबैक भी लिया गया है। ज्ञात हो कि सूबे में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने मई माह में पांच तारीख को तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की थी।
जिसके बाद लॉकडाउन की अवधि को एक जून तक बढ़ा दिया गया। अब पुन: लॉकडाउन को बढ़ाये जाने की खबर निकल कर सामने आ रही है।