BIG BREAKING : बक्सर में तीन बच्चों सहित महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

बक्सर. एक अज्ञात महिला और उसके तीन बच्चों का शव का बुधवार को बक्सर में रेल पटरी पर मिला. सूत्रों का कहना है कि शुरुआती तौर पर कहा जा रहा है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की है. हालाँकि पुलिस फ़िलहाल मामले की जाँच कर रही है.
वहीं बक्सर के जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद के अनुसार मरने वालों में एक महिला और उसके तीन बच्चे हैं. इसमें एक छह माह का बच्चा भी शामिल है. कहा जा रहा है कि महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान की जा रही है. घटना बुधवार शाम की है.