बिहार गृह विभाग का बड़ा फैसला, अभिजीत कुमार सिंह बने अपर पुलिस अधीक्षक

बिहार गृह विभाग का बड़ा फैसला, अभिजीत कुमार सिंह बने अपर पुलि

पटना. बिहार सरकार के गृह विभाग ने एक बड़े बदलाव में बिहार पुलिस के अधिकारियों को अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया है. मौजूदा समय में वरीय पुलिस अधीक्षक के वर्तमान कोटि पर पद स्थापित अभिजीत कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. उन्हें अगले आदेश तक अपर पुलिस अधीक्षक पद दिया गया है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले अभिजीत कुमार सिंह बिहार पुलिस में सेवा देते हुए विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. 

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पर तैनात विश्वजीत दयाल को स्टाफ ऑफिसर के पद पर अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार  दिया गया है.