बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर पुलिस की बड़ी पहल, नीट परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा कराया उपलब्ध

भागलपुर पुलिस की बड़ी पहल, नीट परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा कराया उपलब्ध

Bhagalpur : कल यानि 13 सितंबर को नीट की परीक्षा है। नीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए भागलपुर पुलिस द्वारा एक बड़ी पहल की गई। कम्युनिटी पुलिसिंग भागलपुर की ओर से परीक्षार्थियों को पटना सेंटर पर पहुंचने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गई। 

आज जिले के सभी परीक्षार्थियों को भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। इस मौके पर एसएसपी ने सभी परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया तथा उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए शुभकामनाएं दी। 

इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कोरोना की वजह से यातायात की साधनो की कमी है। छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न हो इसे ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। ताकि बच्चे परीक्षा से वंचित न हो सके। 

उन्होंने कहा कि पूरे पुलिस विभाग की ओर से हम सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों के सुखद यात्रा की कामना करते हैं और सभी बच्चों को बेहतर परीक्षा की शुभकामनायें देते हैं।

Suggested News