पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर आई बड़ी खबर, डिप्टी सीएम ने बताया कब से शुरू होगी हवाई सेवाएं

KATIHAR : बिहार में चौथा एयरपोर्ट पूर्णिया में शुरू किया जाएगा। यह लगभग तय हो गया है। हवाई अड्डे के लिए जितनी जमीन की मांग की गई थी। वह सरकार ने अधिग्रहित कर ली है, साथ ही एविएशन विभाग को जमीन सौंपने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। उक्त बाते बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कटिहार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताई।

इस दौरान कटिहार में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद आज निजी आवास में प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखी। उन्होंने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने से कटिहार के लोगों को भी फायदा होगा। यहां के लोगों को हवाई यात्रा के लिए दरभंगा या पटना जाने की जरुरत नहीं होगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 52 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी. जिसमें 18 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर लिया गया था लेकिन शेष 34 एकड़ जमीन का मामला कई साल से कानूनी विवाद के कारण पेंडिंग था, जिसे दूर कर लिया गया है। साथ ही जमीन अधिग्रणहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उक्त जमीन को एयरपोर्ट को सौंपने के साथ ही यहां  एयरपोर्ट विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी


Nsmch
NIHER

एक से दो साल का लगेगा समय

डिप्टी सीएम ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट को विकसित होने में  एक से दो साल का समय लग सकता है।  हवाई अड्डा शुरू होने से  सीमांचल के व्यवसायिक गतिविधि में भी तेजी आएगी। इस दौरान उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसको लेकर सरकार गंभीर है और जो भी लोग इसमें शामिल है उस पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।