बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ईंट और सीमेंट उत्पादकों के लिए बड़ी खबर, लॉक डाउन के बीच सरकार ने इन शर्तों के साथ उत्पादन की दी अनुमति

ईंट और सीमेंट उत्पादकों के लिए बड़ी खबर, लॉक डाउन के बीच सरकार ने इन शर्तों के साथ उत्पादन की दी अनुमति

Patna : राज्य के ईट और सीमेंट उत्पादकों के लिए बड़ी खबर है। लॉक डाउन के बीच सरकार ने शर्तों के साथ ईट और सीमेंट की उत्पादन की अनुमति दी है। 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के बाद इन शर्तों के साथ बिहार में कार्यरत 5,500 से ज्यादा ईंट-भट्ठों व सीमेंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गयी है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान उत्पादित ईंट और सीमेंट की बिक्री पर पूर्व की तरह यथावत रोक रहेगाी। 

डिप्टी सीएम ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान इस शर्त के साथ अनुमति दी गयी है। जिनमें ईंट-भट्ठा संचालक राज्य व बाहर के करीब ढाई लाख मजदूरों के खान-पान व रहने की व्यवस्था कार्यस्थल पर ही करना और उन्हें सुरक्षा सबंधित सभी मानकों यथा मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ उनके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना शामिल है। 

उन्होंने कहा है कि ईंट-भट्ठा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ईंट-भट्ठा संचालक व उनके एक-दो व्यक्तियों को जिलाधिकारी द्वारा ईंट-भट्ठा पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पास निर्गत किया जायेगा। समय-समय पर जिलाधिकारी ईंट-भट्ठों का अनुश्रवण करेंगे और शर्तों का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। 

सुशील मोदी ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण उत्पादन का कार्य बाधित होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए थे और उनका कहीं आना-जाना भी संभव नहीं था। ऐसे में उत्पादन की अनुमति मिलने से न केवल उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी हो जायेगाी।

विवेकानंद की रिपोर्ट


Editor's Picks