बड़ी खबर...बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर की लूटपाट...दो कर्मियों को मारी गोली

मोतिहारीः बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही जहां पेट्रोलपंप के दो कर्मियों को अपराधियों ने गोली मार दी है।घटना अरेराज के बेतिया रोड स्थित बाला जी ऑटोमोबाइल लौरिया पेट्रॉल पम्प की है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि   पेट्रोल पंप  लूटने के दौरान अपराधियों ने दोनों कर्मियों को गोली मारी है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम दिया है। गंभीर रूप से जख्मी दोनो कर्मियों को मोतिहारी रेफर किया गया है। घटना अरेराज थाना क्षेत्र के काली माई मंदिर के पास की है।मौके पर पुलिस पहुंच गई है।