बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबर : NMCH की काटी गई बिजली, मरीजों को बाहर निकालने का काम जारी

बड़ी खबर : NMCH की काटी गई बिजली, मरीजों को बाहर निकालने का काम जारी

PATNA : राजधानी पटना में भारी बारिश की वजह से हालात काफी खराब हो गये है। पटना के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। पटना के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। 

पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में बारिश का पानी वार्ड के अंदर घुस गया है। बीती रात से ही इमरजेंसी समेत कई वार्डों के मरीजो को पीएमसीएच समेत अस्पताल के अन्य हिस्सों में स्थानांतरित किया गया है। 

वहीं पानी ज्यादा हो जाने की वजह से एहतियात के तौर पर एनएमसीएच की बिजली को काट दिया गया है। साथ ही मरीजों को वहां से निकाला जा रहा है। 

आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया है कि एनएमसीएच के हालात पर नजर रखी जा रही है। वहां से मरीजों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर वहां कि बिजली काट दी गई है ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। पानी कम होते ही बिजली को फिर से चालू कर दिया जायेगा। वहीं पटना के निचले हिस्से के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गाड़िया भेजी गई है। 

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News