बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Muzaffarpur : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एकबार फिर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। घटना में गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के सीतामढ़ी रेफर किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार घटना के शिकार युवक का नाम रविशंकर कुमार है। वह मूल रुप से  रुन्नीसैदपुर का  निवासी है। बताया जा रहा है कि रविशंकर कुमार ट्रक चालक है। वह बालू लदे ट्रक को औराई थाना क्षेत्र राजखंड गांव में बालू को अनलोड करने जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारी दी। 

घटना में गंभीर रुप से घायल रविशंकर को स्थानीय लोग इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले गये, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट