पटना के EPFO ऑफिस में बड़ा घोटाला : दूसरे के खाते से निकाल लिये गये 41 लाख रुपये, जांच में जुटी CBI

PATNA : पटना के कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय (EPFO) में बड़ी जालसाजी का मामला सामने आया है। जहां दूसरे व्यक्ति के पीएफ अकाउंट से तकरीबन 41 लाख रुपये निकाल लिए गये है। इस मामले की सीबीई ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल, एसके राय नाम के एक शख्स को नामजद आरोपी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि पटना कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय से 2004 से 2017 के बीच दूसरों के पीएफ (भविष्य निधि) खातों से 40.69 लाख रुपए किसी और ने निकाल लिए गए। मामला सामने आने के बाद अब इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है।
सीबीआई द्वारा जांच शुरु किये जाने के बाद इस मामले में एस.के राय नामक एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया गया है। बताया जाता है कि वह एक कंपनी का अधिकारी है। वही अज्ञात आरोपियों के रूप में ईपीएफओ के अधिकारी, कर्मचारियों को भी रखा गया है। सीबीआई का एजेंसी का मानना है कि इस दफ्तर के मुलाजिमों की मिलीभगत के बिना यह काम हो ही नहीं सकता।
सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि 2004 से 2017 के बीच दूसरों के पीएफ (भविष्य निधि) खातों से 40.69 लाख रुपए किसी और ने निकाल लिए। सीबीआई की जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।
एजेंसी सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में निश्चित रूप से ईपीएफओ दफ्तर के मुलाजिमों की हिस्सेदारी रही है। चूंकि इनके बिना खासकर खाताधारी का नाम और उसका आईडी नंबर जान पाना असंभव है।