शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता, लखीसराय में सैंकड़ों बोतल शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता, लखीसराय में सैंकड़ों बोतल शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय. शराब तस्करों के खिलाफ गुरुवार को लखीसराय के बड़हिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बड़हिया चंदन कुमार को गुप्त सुचना मिली कि खुटहाडीह गांव में झारखण्ड से कुछ शराब व्यवसायी विदेशी शराब की डिलेवरी देने वाले है। थानाध्यक्ष बड़हिया के नेतृत्व में एक टीम बनाकर शराब बरामदगी के लिए छापेमारी की गई. खुटहा गांव के बुनियादी विद्यालय के पास दो लग्जरी चार पहिया वाहन को बरामद किया गया जिसमें शराब की कई पेटियां बरामद हुई। 

पुलिस ने इस मामले में कुल 6 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो झारखण्ड के बड़े शराब तस्कर है. हालांकि कुछ स्थानीय शराब तस्कर जो कि पूर्व में भी शराब की घटना में संलिप्त रह चुके हैं वो भागने में सफल रहे। इसमें कुछ अपराधी प्रवति के है जो पूर्व में जेल जा चुके है एवं उनका अपराधिक इतिहास है। सभी भागने वाले शराब व्यवसायी को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

पुलिस को आरोपियों के पास से Mc Dowell's No 1 375ml के कुल 7 कार्टून, Sterling Reserve 375ml के कुल 7 कार्टून, Imperial Blue 375ml के कुल 3 कार्टून शराब मिले हैं जिसमें कुल 153 लीटर (408 बोतल) शराब है. साथ ही एक स्कार्पियो गाडी जिसका पंजीयन संख्या JH15P-9383 है और एक बोलेरो उजला रंग का चारपहिया वाहन पंजीयन संख्या BR53P-1391 है, इसे भी पुलिस ने जब्त किया है. 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजीव साव उर्फ लालु उम्र करीब 30 वर्ष पिता प्रदीप साव ग्राम हरला थाना जमुआ जिला गिरिडीह (झारखण्ड), जसवंत कुमार उर्म 24 वर्ष पिता उमाशंकर साव ग्राम हरला थाना जमुआ जिला गिरिडीह (झारखण्ड), पंकज कुमार साव उम्र करीब 24 वर्ष पिता स्व प्रदीप साव ग्राम हरला थाना जमुआ जिला गिरिडीह (झारखण्ड), राहुल कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता राजु साव ग्राम हरला थाना जमुआ जिला गिरिडीह (झारखण्ड), सिद्धार्थ सिंह उम्र करीब 26 वर्ष पिता सुरेन्द्र सिंह ग्राम बलबाला धाना जमुआ जिला गिरिडीह (झारखण्ड) और राम विलास पासवान उम्र करीब 22 वर्ष पिता नरेश पासवान ग्राम घरवासन थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई हैं. 


Find Us on Facebook

Trending News