बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब तस्करों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, झारखंड से लाई जा रही सैंकड़ों लीटर शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

शराब तस्करों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, झारखंड से लाई जा रही सैंकड़ों लीटर शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

लखीसराय. शराब तस्करों के खिलाफ जिले की बड़हिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 265 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बुधवार रात दो लक्जरी गाड़ी में 30 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. दोनो गाड़ी झारखंड के गिरिडीह से शराब लेकर आ रहे थे. साथ में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि तस्करों की पहचान मुबारक खान और राजीव साव के रूप में हुई है. दोनो झारखंड के गिरिडीह के जमुआ निवासी हैं. इनके पास से एक बेलोनो नई गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH10 CK 0524 एवम बेलोरो जिसका नंबर BR26E 7500 बरामद हुआ है। बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अग्रिम करवाई की जा रही है।

आरोपियों से 10 कार्टून 180 ml का, 20 कार्टून 375 ml का  बरामद हुआ है. कुल जब्त शराब 265 लीटर है जिसपर इम्पीरियल ब्लू का लेवल लगा है. सभी बोतल पर फोर सेल इन पंजाब ओनली का लेबल लगा हुआ है.  एसएचओ बड़हिया चंदन कुमार ,एस आई रविंद्र यादव , पीएसआई रवि कुमार के द्वारा कारवाई कि गई है.


Editor's Picks