बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING- मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता, दस हजार के इनामी अपराधी चुल्हवा को धर दबोचा

BREAKING- मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता, दस  हजार के इनामी अपराधी  चुल्हवा को धर दबोचा

मुंगेर - बिहार पुलिस ने जांच अधिकारियों के लिए अगले साल एक जनवरी से प्राथमिकी दर्ज होने के 75 दिन के भीतर मामलों की जांच पूरी करना बाध्यकारी बनाने का फैसला किया है . वर्ष 2024 के पहले दिन से सभी थानों और जिला पुलिस के प्रदर्शन की मासिक आधार पर समीक्षा भी की जाएगी. वहीं मुंगेर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने एक इनामी अपराधी को धर दबोचा है.

मुंगेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने कुख्यात इनामी अपराधी के लिस्ट में शुमार 10 हजार के इनाम अपराधी मो शहवाज उर्फ चुल्हवा को पकड़ लिया है.  एसएसपीओ सदर इस बाबत पीसी कर खुद ज्कयाद जानकारी देंगे.



Editor's Picks