बिहार में सुबह सुबह बड़ा रेल हादसा : सत्याग्रह एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटने से यात्रियों में मची अफरातफरी

बिहार में सुबह सुबह बड़ा रेल हादसा : सत्याग्रह एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटने से यात्रियों में मची अफरातफरी

रक्सौल. रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के दो हिस्सों में अलग होने से अफरातफरी मच गई. यह हादसा सुगौली नरकटियागंज रेल खण्ड पर मझौलिया स्टेशन के पास हुआ है. रेल अधिकरियों के अनुसार घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन के मझौलिया स्टेशन से खुलने के बाद कुछ ही दूरी पर घटना हुई जिसमें ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. 

ट्रेन का अगला हिस्सा 100 मीटर तक आगे बढ़ने के बाद चला पता कि ट्रेन दो भाग में बंट चुकी है. चुकी उस समय ट्रेन स्लो गति थी इसलिय बड़ा हादसा टल गया. मौके पर रेल अधिकारी और राहत एवं बचाव दल के लोग पहुंच गए हैं. वहीं घटना के बाद से यात्रियों में अफरातफरी का मौहौल है. 

यह हादसा सुबह करीब 9 बजे घटित हुआ. ट्रेन के जैसे ही दो भाग में बंटने का आभास ट्रेन के ड्राइवर को लगा तब तक ट्रेन काफी आगे निकल गई थी. माना जा रहा है कपलिंग टूटने के कारण यह हादसा हुआ. यात्रियों को ट्रेन से उतारकर ट्रेन को फिर से सही कर के अवागमन सुचारू करने की प्रकिया की जा रही है. 


Find Us on Facebook

Trending News