बिहार के रोहतास जिले की शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह का चयन प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए किया गया है. पंचायती राज विभाग ने यह पत्र जारी कर सूचना दी है. दो बच्ची की मां मुखिया श्वेता देवी का कहना है कि काम करने की इच्छा शक्ति हो तो सब संभव हो जाता है. श्वेता का कहना है कि उन्होंने खेल के दौरान बचपन से ही अनुशासन सीखा है और उसी का पालन पंचायत में भी करती है. यही कारण है कि उनके पंचायत में बिजली, सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं हैं. गांव के प्रवेश द्वार पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा गांव की खूबसूरती बढ़ाती है.
इससे पहले श्वेता सिंह के पति अमित सिंह दो बार शिवपुर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. जबकि इस बार श्वेता सिंह सामान्य सीट से मुखिया निर्वाचित हुईं. श्वेता का मायका झारखंड के बोकारो में है और उनके पिता एक सेवानिवृत डीएसपी हैं.
मुखिया श्वेता सिंह मूल रूप से खिलाड़ी हैं और रोहतास जिले की एथलेटिक्स कोच भी हैं. इन सब के बावजूद वह क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं, जिसको देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दिल्ली बुलाया गया है.
बता दें पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह का चयन बिहार की उन महिला मुखिया में हुआ है, जिन्हें इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली बुलाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में बिहार राज्य पंचायती विभाग की कुछ चुनिंदा महिला मुखिया को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
मुखिया श्वेता सिंह के लिए 12 अगस्त को दिल्ली जाने के लिए सरकार ने व्यवस्था भी की है. सरकार बिहार की सभी चयनित मुखिया को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन से दिल्ली लेकर जाएगी. दिल्ली पहुंचकर सभी मुखिया लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी. शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है.
श्वेता सिंह एक खिलाड़ी हैं और रोहतास जिले की अधिकृत एथलेटिक्स कोच भी हैं. इसी के साथ ही श्वेता सिंह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर भी हैं. इन सब जिम्मेदारियों के बावजूद श्वेता क्षेत्र में तेजी से विकास का काम कर रही हैं.
बहरहाल श्वेता सिंह को मिले इस सम्मान से न सिर्फ शिवपुर पंचायत बल्कि पूरे रोहतास जिले के लोग खासे खुश हैं और बड़ी बेसब्री से 15 अगस्त और उस पल का इंतजार कर रहे हैं.