बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवरात्रि में तीन दिनों तक पटना के कई इलाकों में नहीं चलेंगे बड़े वाहन, हुल्लड़बाजी पर पुलिस की होगी कड़ी नजर

नवरात्रि में तीन दिनों तक पटना के कई इलाकों में नहीं चलेंगे बड़े वाहन, हुल्लड़बाजी पर पुलिस की होगी कड़ी नजर

PATNA : आगामी 3 दिनों तक राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. दशहरा पर्व को लेकर यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पटना शहर के कई इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गयी है. वही वाहनों के आवाजाही के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए गए है. 

पटना ट्रैफिक डीएसपी 3 अजय कुमार सिंह ने बताया कि सगुना मोड़ से हवाई अड्डा की तरफ़ जाने वाले वाहन रूपसपुर पुल के नीचे से जगदेव पथ होते हुए,बीएमपी से होते हुए हवाई अड्डा जाएंगे. वहीँ दीघा हाट से आशियाना की ओर से आने वाले वाहन पासपोर्ट ऑफिस के पास डाइवर्ट करके 3 नम्बर 4 नम्बर पाया से सगुना के तरफ भेजा जाएगा. 

वही कोतवाली टी से डांकबंगला तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेगा. बहरहाल इस बार दशहरा में सड़कों पर बाइक से हुल्लड़बाजी करने वालो पर पुलिस की पैनी निगाह बनी रहेगी. वहीँ पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गए हैं. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News