बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन का रिजल्ट घोषित, कुल 4950 पदों के लिए जारी हुआ परिणाम..एक क्लिक में देखें रिजल्ट

PATNA: बड़ी खबर है बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने रिजल्ट जारी किया है कूल 4950 पदों के लिए परिणाम घोषित किया गया है आप अपने रिजल्ट इस साइट पर जाकर देख सकते हैं
यहां जाकर अपना परिणाम देखें....
http://lrc.bih.nic.in/LandTribunal/Default.aspx पर क्लिक कर रिजल्ट देखें.
बता दें कि अब तक असिस्टेंट सैटलमेंट ऑफिसर,कानूनगो और लिपिक का परिणाम घोषित हो चुका है।
Editor's Picks