बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानसभा उपचुनाव : चिराग ने भी दोनों सीट पर उतारे प्रत्याशी, जानें कौन है कैंडिडेट

बिहार विधानसभा उपचुनाव : चिराग ने भी दोनों सीट पर उतारे प्रत्याशी, जानें कौन है कैंडिडेट

पटना. बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होगा. 30 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. इस बीच बिहार के सियासी दल चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इस बीच जदयू, राजद और कांग्रेस के बाद अब चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) के लिए विधानसभा उप चुनाव के दोनों सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से अंजू देवी चुनाव लड़ेंगी, जबकि तारापुर विधानसभा सीट से चंदन सिंह प्रत्याशी होंगे.

दोनों प्रत्याशी लंबे वक्त से चिराग की पार्टी से जुड़े हुए हैं. अंजू देवी वर्तमान में दरभंगा जिला की महासचिव हैं. वहीं, चंदन सिंह प्रदेश में पार्टी के युवा महासचिव हैं. अंजू देवी मूल रूप से कुशेश्वरस्थान इलाके की ही रहने वाली हैं. अंजू देवी के ससुर जगदीश पासवान विधायक रह चुके हैं. वहीं, चंदन सिंह मूल रूप से जमुई के रहने वाले हैं. तारापुर में उनका ननिहाल और ससुराल भी है. चंदन सिंह तारापुर से ही राजनीति भी करते रहे हैं.

दोनों प्रत्याशियों का नाम पार्टी के संसदीय कमेटी ने पहले फाइनल किया था. फिर प्रस्ताव को राष्ट्रीय कमेटी के पास भेजा गया. वहां से फाइनल होते ही पार्टी प्रमुख ने भी अपनी सहमति दे दी है. वहीं जिस तरह से चिराग पासवान उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, उससे लग रहा है कि वो जदयू के खेल को बिगाड़ने की कोशिश में हैं.

Suggested News