बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 13 एजेंडों पर लगी मुहर, पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 13 एजेंडों पर लगी मुहर, पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बिहार कैबिनेट में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी.  राज्य सरकार ने पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता में इजाफा करते हुए उसे 284 फ़ीसदी से बढ़ाकर 295 फ़ीसदी कर दिया है. इसके साथ ही अनपुनरीक्षित कर्मियों का महंगाई भत्ता भी 148 फीसदी से बढ़ाकर 154 फ़ीसदी कर दिया गया है. यह दोनों फैसले 1 जनवरी 2019 के प्रभाव से लागू होंगे. 

अन्य फैसले...  

- बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमटेड आधारभूत संरचना को करता रहेगा विकसित मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन  में संसोधन

- श्रम संसाधन के व्यवसाय अनुदेशकों में से कुल 212 के सेवा विस्तार

-अशिलिपिक सेवा के आप्त सचिव और  प्रधान आप्त सचिव को गेस्टेड का दर्जा।

-समस्तीपुर जिले के पटोरी के मोइउद्दीन और मोहनपुर में जलापूर्ति योजना।

-आर्सेनिक प्रभावित 67 गाँव मे शुध्द पानी की होगी सप्लाई।

-भोजपुर के शाहपुर प्रखंड और उसके आसपास आर्सेनिक प्रभावित 75 गांवों में भी शुद्ध जलापूर्ति की स्वीकृति।



Suggested News