मलाइका अरोड़ा 52 वर्ष में करेंगी दूसरी शादी ! 23 साल के बेटे की माँ का 25 साल में हुआ था अरबाज से विवाह
मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने तो शादी कर अपनी अलग दुनिया बसा ली थी. लेकिन मलाइका ने अब तक दूसरी शादी नहीं की है. अब उन्होंने इस पर बड़ा खुलासा किया है.
Malaika Arora : मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से शादी कर सकती हैं. 25 साल की उम्र में शादी करने और 23 साल के बेटे की माँ मलाइका अरोड़ा का अरबाज खान से विवाह हुआ था. लेकिन दोनों अब अलग हो चुके हैं. इस बीच मलाइका अरोड़ा की दूसरी शादी को लेकर अब चर्चा तेज है. यह सब मलाइका के ही एक बयान के बाद आया है. मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने तो शादी कर अपनी अलग दुनिया बसा ली थी. लेकिन मलाइका ने अब तक दूसरी शादी नहीं की है. हालांकि दूसरी शादी करने को लेकर अब पहली बार है कि उन्होंने खुलकर बात की है.
दूसरी शादी से जुड़े मसले पर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं शादी में यकीन रखती हूं. लेकिन मैं शादी के पीछे नहीं भाग रही हूं. मैं शादीशुदा जीवन भी जी चुकी हूं. परिवार में भी रह चुकी हूं, लेकिन आज भी मैं प्यार से प्यार करती हूं. मुझे प्यार करना और प्यार बांटना पसंद है. मैं प्यार के लिए पूरी तरह से ओपन हूं, लेकिन मैं उसे ढूंढ नहीं रही हूं. लेकिन अगर प्यार कभी मेरे जिंदगी में दस्तक देता है तो मैं खुले दिल से उसका स्वागत करूंगी.
अरबाज से 25 साल की उम्र में विवाह करने वाली मलाइका ने कम उम्र में शादी को 'गलती' बताया और दूसरों से भी ऐसी गलती न करने की अपील की. मलाइका ने कहा, “प्लीज इतनी कम उम्र में शादी करने की गलती न करें. हां, मैरिड लाइफ में कई खूबसूरत पल आए हैं, जिनमें सबसे अच्छा यह है कि मुझे कम उम्र में ही बच्चा हो गया. लेकिन लाइफ को थोड़ा जीकर अनुभव करें. फिर शादी करने का फैसला लें. शादी से पहले फाइनेंशियली और इमोशनली इंडीपेंडेंट बनें.”
मलाइका ने साल 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी और 2017 में दोनों अलग हो गए. 52 साल की मलाइका अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. उन्हें फिटनेस वुमेन कहा जाता है जिन पर उम्र का असर नहीं हुआ है. ऐसे में अब दूसरी शादी करने को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है. हालांकि फ़िलहाल उनकी शादी करने को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखती.