MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर में पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया है। जिसमें पुलिस ने चार अपराधियों को दो पिस्टल, दो कारतूस, तीन बाइक और एक फरसा के साथ गिरफ्तार किया है। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के दुबौली गांव का है। जहाँ दो पट्टीदारों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके बाद शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया की त्रिपुरारी मिश्र ने दुसरे पक्ष रघुनाथ मिश्र को जान से मारने के लिए कुछ अपराधियों को बुला लिया था।
हालाँकि इस बात की भनक पुलिस को लग गई थी। जिसके बाद देवरिया थाना प्रभारी राम विनय ने तत्परता दिखाते हुए दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर चार अपराधियों को दो पिस्टल, दो कारतूस, तीन बाइक और एक फरसा के साथ धर दबोचा। अगर मौक़े पर समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में दो पट्टीदारों के बीच विवाद चल रहा था। जिसमे एक पक्ष के तरफ़ से कुछ अपराधियो के मौक़े पर पहुंच बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की साजिश की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना प्राप्त होते ही देवरिया थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच चार अपराधियों को दो पिस्टल, दो कारतूस, तीन बाइक और एक फरसा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीँ कुछ अपराधी मौके से फरार हो गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट