बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जब्त गाड़ी से शराब की छापेमारी करने गई पुलिस की दबंगई, पिटाई से बुजुर्ग महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घेराव

जब्त गाड़ी से शराब की छापेमारी करने गई पुलिस की दबंगई,  पिटाई से बुजुर्ग महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घेराव

MOTIHARI : मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है। यहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की पिटाई से 65 साल की बुजुर्ग  महिला की मौत होने की बात सामने आई है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिक गाड़ी का घेराव कर दिया। जिसके बाद अपनी जान बचाकर भागे पुलिसकर्मियों ने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है। सूचना पर वरीय पदाधिकारी सहित कई थाना पुलिस पहुची । घटना कोटवा थाना के भोपतपुर नयका टोला की बतायी जा रही है। 

जानकारी के अनुसार शराब के कारोबार करने की सूचना पर कोटवा और भोपतपुर थाना पुलिस भोपतपुर के नयका टोला गांव में छापामारी करने गयी थी। नयका टोला गांव निवासी अच्छे लाल यादव घर मे छोटे से किराना की दुकान चलाते है। जहां पुलिस शराब के खिलाफ छापामारी करने पहुंची थी। परिवार के सभी सदस्य गेंहू की कटनी के लिये खेत मे गये थी। घर मे अच्छे लाल यादव और उनकी माँ 65 वर्षीय सुशीला देवी थी। परिजनों के अनुसार अहले सुबह हुए छापामारी का विरोध करने पर पुलिस ने वृद्ध महिला को लात से मारा,जिससे वृद्ध महिला गिर पड़ी जहां उसकी मौत हो गयी है। महिला की मौत होने पर पुलिस भाग खड़ी हुई।  वहीं ग्रामीणो ने पुलिस के आये वाहनों को रोक रखा है।

 

थाने में जब्त गाड़ी से पहुंची थी पुलिस

सबसे आश्चर्य जनक बात यह है कि सुशासन की सरकार ने अपने पुलिस को संसाधनों से परिपूर्ण करने का दावा करती है लेकिन पुलिस चोरी की जब्त गाड़ियों से छापामारी करने क्यों गयी थी। पुलिस की कार्रवाई सरकार के दावों पर प्रश्न खड़ा करती है। बहरहाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोक रखा है। वहीं जिले के वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ भोपतपुर गांव पहुँच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करनेका प्रयास कर रहीं है।

Suggested News