बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME: पंचायत चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर पुलिस, शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, 6 घंटे तक चली कार्रवाई

BIHAR CRIME: पंचायत चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर पुलिस, शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, 6 घंटे तक चली कार्रवाई

NAWADA: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के शराब मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नंदलाल बीघा में 4 हजार लीटर किशमिश का घोल को नष्ट किया गया। इसके अलावा घटनास्थल से शराब बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद किए गए।

6 घंटे तक चली इस कार्रवाई में कई उपकरणों को बरामद किया गया। यह शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई है। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चार भट्ठियों को नष्ट किया गया। तीन शराब बनाने वाले उपकरण, चार तसला, 40 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया। वहीं 200 लीटर वाले 20 ड्रम को जिसमें 4000 लीटर अर्ध निर्मित किशमिश का मीठा घोल था, उसे भी नष्ट किया गया।

वहीं शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले चार चूल्हा को तोड़ दिया गया। शराब माफियाओं पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। थाना क्षेत्र में ऐसे शराब माफियाओं को चिन्हित किया गया है। र शराब कारोबारी पर सख्ती बढ़ती जा रही है शराब माफियाओं को गुंडा पंजी में नाम दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही सूबे की पुलिस एक्शन में आ गई है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Suggested News