बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP ने अपने हिस्से से मुकेश सहनी को दी 11 सीटें, विधान परिषद की भी मिली 1 सीट

BJP ने अपने हिस्से से मुकेश सहनी को दी 11 सीटें, विधान परिषद की भी मिली 1 सीट

PATNA : महागठबंधन से मोह भंग होने के बाद अब सहनी ने बीजेपी के साथ गठजोड़ कर लिया है. सहनी अब सीएम नीतीश को नेता मानने लगे हैं. एनडीए में शामिल होने के बाद आज सहनी ने कहा कि  हमने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम किया था. 2015 में भी बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगे रहे.  बीजेपी में शामिल होने के बाद सहनी को बीजेपी ने 11 सीटें दी हैं. इससे साथ ही विधान परिषद की भी एक सीट सहनी की पार्टी वीआईपी को दी जाएगी

इसका ऐलान आज किया गया है. इसके बाद सहनी ने कहा कि जिस गठबंधन से हमने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी एक बार फिर से हम उसी घर में आ गए हैं यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है उन्होंने कहा कि आज से हम पूरी मजबूती से बिहार एनडीए के पाठ हैं हमें नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने का काम करना है

सहनी ने इस दौरान तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा और हमला किया. सहनी ने कहा कि उनके मन में पहले से ही छल कपट था इसीलिए सीट बंटवारे के दिन मेरे पीठ में खंजर भोंकने का काम किया गया.


Suggested News