बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार चुनाव से दिल्ली के बाजार गुलजार..बढ़ गई बिक्री

बिहार चुनाव से दिल्ली के बाजार गुलजार..बढ़ गई बिक्री

DESK: बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने के साथ ना सिर्फ बिहार के बाजार गुलजार हैं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली के बाजारों में भी रौनक आ गई है .लॉकडाउन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है , ऐसे में मायूस पड़ी एशिया के सबसे बड़े बाजारों में शामिल सदर बाजार के थोक  प्रचार सामग्री की दुकानों में हलचल  बहुत बढ़ गई है .कारोबारियों के मुताबिक बिहार की मांग से बाजार का 30 फीसदी  कारोबार वापस लौट आया है, उम्मीद है कि चुनाव शबाब पर पहुंचेगा तो मांग और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.इसमें 80 फ़ीसदी मांग मास्क  की है जिसमें भाजपा और कांग्रेस पार्टी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी  (LJP)जनता दल यूनाइटेड (JDU)राष्ट्रीय जनता दल( RJD)के आर्डर शामिल है.

 संभावित प्रत्याशी भी प्रचार सामग्री को मंगवा रहे हैं उसमें निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं है .वैसे कोरोना काल में सार्वजनिक प्रचार कार्यक्रमों की अनुमति नहीं  है. बड़ी सार्वजनिक सभाएं व जुलूस नहीं होंगे इसलिए झंडा बैनर बेड स्टीकर पटका समेत अन्य प्रचार सामग्रियों की मांग उतनी नहीं है जितना पहले के चुनाव में होती थी।

थोक विक्रेता उम्मीद जताते हुए कहते हैं कि इस चुनाव में वह दो  लाख से अधिक मास्क बेच लेंगे..अभी तक उन्होंने भाजपा को पचास हजार और कांग्रेस पार्टी को 5000 मास की आपूर्ति करा दी है इसी तरह जदयू और राजद से भी और लगातार ऑर्डर आ रहे हैं.


Suggested News