CHAPRA : जिले से गुजरने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से छपरा शहर सहित सारण जिले के अधिकांश हिस्सों में बाढ का खतरा मंडराने लगा है। नदियों में बढ़े हुए जलस्तर के कारण छपरा शहर के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
वहीं मांझी सीमा से सटे यूपी के चांद दियरा पुलिस चैक पोस्ट के निकट यूपी एवं बिहार को जोड़ने वाले एनएच 31 के ध्वस्त हो जाने के कारण सारण का यूपी से सड़क संपर्क टूट गया है। साथ ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा गांव का भी सारण जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है।
नदियों में बढ़े हुए जलस्तर के कारण छपरा शहर के सलेमपुर, मौना चौक, जजेज कॉलोनी, नगर पालिका चौक सहित कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। छपरा शहर में बढ़ते बाढ़ के ख़तरे को देखते हुए छपरा नगर निगम हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
इस संबंध में छपरा मेयर लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने बताया कि नदियों में बढ़ते हुए जलस्तर के कारण छपरा शहर के रिहायशी इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है। हालांकि की नगर निगम शहर में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं करे जिसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जिसके तहत स्लूईस गेट बंद करना एवं खुनुआ नाले के माध्यम से शहर में घुसे बाढ़ का पानी बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही शहर में बिमारियों को रोकने के लिए पाउडर का छिड़काव एवं सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा गया है। एवं बाढ से बचाव के लिए हर संभव सहायता नगर निगम द्वारा की जा रही है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट