नीतीश सरकार ने बिहार कैडर के सभी IAS अफसरों से मांगा संपत्ति का ब्योरा.....

पटनाः बिहार में शासन और प्रशासन में पारदर्शिता लाने और उसे भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के लिए अधिकारियों से लेकर मंत्रियों और यहां तक की मुख्यमंत्री द्वारा भी सार्वजनिक रूप से अपनी संपत्ति की घोषणा की परंपरा रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने अपने सभी आईएएस अधिकारियों को सम्पूर्ण अचल संपत्ति का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार बिहार संवर्ग के आईएएस अधिकारियों को 2020 की सम्पति का विवरण 1जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी 2021 के बीच विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. यह प्रपत्र सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.gad.bih.nic.ln पर उपलब्ध है. 

सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कन्हैया लाल साह की तरफ से इस संबंध में बिहार संवर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से कहा गया है कि पंचांग वर्ष 2020 जो 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है की स्थिति पर आधारित अचल संपत्ति विवरण का एक जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक की अवधि में स्पैरो के माध्यम से ऑनलाइन समर्पण सुनिश्चित करें .उसकी एक प्रति सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराने की कृपा करें.