बिहार सरकार ने अधिकारियों पर कसी नकेल, अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद ही डीईओ ले पाएंगे अपना वेतन

PATNA: बिहार के शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारियों पर नकेल कस दी है। बिहार सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपना वेतन ले पाएंगे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कहा कि पहले भी इस संबंध में निर्देश दिया गया था कि शिक्षकों का वेतन भुगतान के बाद ही अधिकारी अपना वेतन निर्गत करेंगे। लेकिन कई जिलों से उक्त निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण अभी भी कई शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित है जबकि जिला स्तर के कर्मियों एवं पदाधिकारियों का भुगतान हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सर्वप्रथम अपने जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए, इसके बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपना वेतन निर्गत करेंगे। उन्होंने कहा कि सितंबर माह का वेतन भुगतान हर हाल में 1 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।